Wednesday, July 28, 2010

ये मेरे आदर्श है चौधरी चरण सिंह जी

ये है चौधरी चरण सिंह जी जिन्हें मै अपना आदर्श समझता हु मेरे ख्याल से तुम सब लोग इन्हें जानते तो होगे ही अगर नहीं जानते तो मै बताता हु आपको की ये हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे थे छे महीनो के लिए और कभी लोक सभा मै भी नहीं गए अपने कार्यकाल में। और इन्हें किसानो का भगवान् भी कहा जाता है क्योंकि इन्होने जमीदारी को ख़त्म किया था और ये देश के ईमानदार नेताओ में से एक थे और मेरा मानना है की उन जैसा कोई नहीं हो सकता।

जब वो मेरी जिन्दगी में थी

ये मेरी बहुत प्यारी सी फोटो है जो मुझे भी बहुत अच्छी लगती है लड़का सुंदर तो है ही। और आप लोग बताओ कैसा दिख रहा हु मै । मै जहाँ जॉब करता हु वहां पर मेने रूम रेंट पर लिया है ये वहीँ की फोटो है ।

मेरी बचपन की फोटो .....

मै
बचपन में कितना क्यूट सा लगता था इस पिक्चर को देख कर मन करता है की फिर से उसी बचपन में चला जाऊ पर ये सब हो नहीं साकता न लेकिन मेरी आदतें अभी भी वैसी ही है । जब में एक साल का था तब का फोटो है ये

Tuesday, July 27, 2010

ब्रेक उप इन लव

The time right after a break up can be a very miserable period for anyone. Feelings are trampled on, emotions are running wild and harmful acts are very often done to the other person in an effort to appease the pain. Fortunately, there is a better way to handling this difficult break up period and you maybe even end up being friends after the love!

प्यार भरी दास्ताँ

मेरी जिन्दगी में भी एक लड़की आई थी इसमें कोई घबराने की बात नहीं है सबकी में आती है। लेकिन कुछ इसमें पार हो जाते है और कुछ डूब जाते है मेरे साथ भी वही हुआ की मै भी डूब गया और मजे की बात तो ये है की मुझे आज तक ये भी नहीं पता की उसने एसा क्यों किया क्योंकि न तो हमारी कोई लड़ाई हुई न कोई और बात जिससे कोई ब्रेक उप आये भगवन ही जाने इन लड़कियों के बारे में क्योंकि उसी ने बनाया है इनको।